मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी प्रदेश में इस महामारी के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आइसोलेशन में रहते हुए भी प्रदेश के लिए हर संभव प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार रात को सीएम गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर राजस्थान में कोरोना के हालात की जानकारी दी।

 गहलोत ने कहा नाजुक समय है। केंद्र को जरूरी दवाएं और पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में तुरंत प्रयास शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र सहित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी के बारे में बताया और जल्द ही उचित मात्रा में ऑक्सीजन के आवंटन की मांग की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक हो चुकी है। एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इसे देखते हुए ऑक्सीजन की मात्रा जरूरत के अनुसार लगभग साडे 550 मीट्रिक टन तक पहुंच सकती है। यदि जल्द ही इस बारे में एक्शन नहीं लिया गया तो प्रदेश में स्थिति काफी बिगड़ जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट!