प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों के जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, और ऑक्सीजन रेगुलेटर सहित अन्य जरूरी साधनों की खरीद और समय पर आपूर्ति के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया है।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अनुशंसा के बाद शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस बाबत प्रशासन के तीन आला अधिकारियों के उच्च स्तरीय ग्रुप का गठन किया है। इसमें खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, विभागीय जांच के आयुक्त प्रीतम बी यशवंत और संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग की श्रीमती टीना डाबी की हाई लेवल कमेटी गठित की गई है।

 अब जीवन रक्षक उपकरणों और ऑक्सीजन की खरीद के साथ समय पर आपूर्ति इस कमेटी के अधीन रहेगी।


ब्यूरो रिपोर्ट!