प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत के बीच कुछ निजी प्लांटों ने मुंह मांगे दाम वसूलने शुरू कर दिए हैं। ₹300 की कीमत का ऑक्सीजन सिलेंडर 800 से लेकर हजार रुपए तक बेचा जा रहा है। खास तौर से निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 निजी अस्पतालों के अनुसार मुहंमांगे रेट पर भी मांग के मुकाबले आपूर्ति नहीं हो रही। उनके अनुसार यदि 60 सिलेंडर मांगे जाते हैं तो महज 10% यानी 6 सिलेंडर ही मिल रहे हैं और उसके लिए भी दुगनी से तिगुनी कीमत चुकानी पड़ रही है। यानी कि निजी ऑक्सीजन प्लांटों पर सरकार का कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में इस समय 310 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग है और संक्रमण की यही रफ्तार चलती रही तो मई के पहले सप्ताह तक यह मांग 541 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगी



ब्यूरो रिपोर्ट!