धौलपुर से मुनेश धाकरे की खबर

निजी कार्य से  महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य के धौलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। हाउसिंग बोर्ड चौकी से लेकर गुलाब बाग तक पुलिस व्यवस्था का समुचित प्रबंध कर यातायात व्यवस्था की गई। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने सर्किट हाउस पर आगवानी की। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य के धौलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया । आपको बतादे की राज्यपाल महोदय निजी कार्य से राजकीय वाहन से बुधवार की शाम करीब 6:05 बजे धौलपुर पहुँची थी। राज्यपाल महोदय मौर्य की धौलपुर अगवानी जिला कलक्टर ने की तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस पर राज्यपाल  महोदय को राष्ट्रीय विधि विधान के साथ  सलामी दी गयी। जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस में महामहिम राज्यपाल महोदय का विधि विधान से गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने फूलों गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । लगभग 1 घंटे तक अपने करीबी रिश्तेदार और परिवार सहित महामहिम राज्यपाल सर्किट हाउस में विश्राम किया । इसके बाद राजकीय वाहन से आगामी स्थान हेतु तकरीबन 7 बजे रवाना हो गए ।  इस अवसर पर  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, एडीजे जमील हुसैन, एसडीम धौलपुर भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी,नायब तहसीलदार चरन सिंह, सीएमएचओ डॉ गोपाल प्रसाद गोयल, एसीएमएचओ चेतराम मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।