ब्यूरो रिपोर्ट।।।।               

जयपुर। एक कम्पनी के जरिए ग्राहक बनाकर और उनको प्रलोभन देकर निवेश करना और फिर धोखा देकर फरार हो जाना आजकल की। धोखाधड़ी की नई विरासत बन गई है। देश में गाहे-बगाहे ऐसे कई मामले सामने आते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी जयपुर में ईडी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कार्रवाई में  8 करोड़ 18 लाख 45 हजार 5 रुपए की संपत्तियां कुर्क की है।

आपको बता दें कि वैभव एंटरप्राइजेज के प्रॉपराइटर व  अरुण कुमार अग्रवाल,अमित कुमार गौतम व अन्य परिजनों की संपत्तियां है । निवेशकों को 9 से 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का झांसा देकर हेराफेरी की है।आपको बता दें कि PMLA कानून में ये कार्रवाई हुई है । निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपनी पूंजी लगाने के लिए कि आप हमारी इस स्कीम में पैसा लगाओ और इतनी ही अवधि में आपका पैसा दुगना हो जाएगा।  ऐसे कई फ्रॉड प्रदेश में भी पिछले कई सालों से सामने आ रहे हैं आदर्श सोसायटी, संजीवनी  सोसायटी कई ऐसी कंपनियां हैं जो निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए हड़प कर गायब हो चुकी है। या उन्होंने दिवालिया होने का पत्र पेश कर दिया है। किसी भी दिशा में देखा जाए तो हर समय निवेशक की ठगा गया है। अब क्योंकि ऐसी कंपनियों की भरमार हो गई है तो केंद्र सरकार ने इस दिशा में कड़े नियम बनाए और एक के बाद एक कई फर्जी कंपनियों के खुलासे हो रहे हैं। गौरतलब है कि ईडी ने निवेशकों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।